Agra News: गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के संदेश संग ताजगंज में मना ज्योति ज्योत दिवस

Press Release

आगरा। ताजगंज स्थित गुरु दरबार में आज (16 सितम्बर 2025) को साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का ज्योति ज्योत दिवस श्रद्धा और भावपूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानी जोगेन्दर सिंह द्वारा धन धन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के समक्ष सरबत के भले की अरदास और हुक्मनामा लेने के साथ हुई। इसके उपरांत सिंधी महिला मित्र मंडल तथा गुरु नानक नाम लेवा संगत ने नाम सिमरन कर अपने जीवन को गुरु की शिक्षाओं से जोड़ने का संकल्प लिया।

गुरु का अटूट लंगर सभी धर्मप्रेमियों में वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण कर धन धन गुरु नानक देव जी महाराज को स्मरण करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की।

गौरतलब है कि इसी दिन गुरु नानक देव जी निराकार ज्योति में लीन हुए थे और उन्होंने मानवता को प्रेम, सत्य और करुणा का अमर संदेश दिया था। उनका उपदेश “नाम जपो, कीरत करो, वंड छको” आज भी विश्वभर के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

सेवा में दादी पकानी, लक्ष्मी ज्ञानचंदानी, चांदनी भोजवानी, भावना बसरानी, सपना मोटवानी, नंदिनी तुलसानी, लता दोलतानी, केसर आसवानी, दिव्या मोटवानी, सीता देवनानी, दिशा लालवानी, टीना दीवान, निर्मला बेलानी, लवीना मोडवानी, पूजा ज्ञानचंदानी, काव्या, पूजा, लीलावती, मीना कविता आदि ने योगदान दिया। इस अवसर पर श्री झूलेलाल मित्र मण्डल के सभी सदस्य भी सक्रिय रूप से सेवा में जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *