Agra News: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, मनाया काला रक्षाबंधन

स्थानीय समाचार

आगरा: कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से आक्रोशित एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। इस कांड से नाराज जूनियर डॉक्टरों ने रक्षाबंधन के पर्व पर राखी की जगह कलाई पर काली पट्टियां बंधवाई। हड़ताल के आठवें दिन भी ओपीडी और वार्ड में जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज नहीं किया और ओपीडी के बाहर प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार लोगों के बीच उदासी के बादलों से घिरा हुआ है। एक युवा महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसका बलात्कार किया गया। उसकी सुरक्षा कहां थी? हमें न्याय कब मिलेगा?

रक्षाबंधन, एक परंपरा जिसमें बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाती है और इसके बदले भाई भी अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देता है। हर साल इस पर्व व उत्सव को हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन इस बार यह पर्व लोगों के बीच उदासी के बादलों से घिरा हुआ है। खास तौर पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के लिए। जब ​​वे इस परंपरा में रक्षा और देखभाल के लिए किए गए वादों पर विचार करते हैं, तो उनके दिमाग में उस भयावह रात की यादें उमड़ पड़ती हैं, जब एक युवा महिला डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उसका बलात्कार किया गया था। ऐसा क्यों हुआ? उसकी सुरक्षा कहां थी? हमें न्याय कब मिलेगा? सवालों के जवाब अभी भी मिलने बाकी हैं।

आगरा के एसएनएमसी के रेजिडेंट डॉक्टरों ने शोक मनाने और अपनी निराशा दिखाने के लिए काला रक्षाबंधन मनाने का फैसला किया। पारंपरिक राखी के बजाय, अपना दुख दिखाने के लिए उनकी कलाई पर एक काली पट्टी बांधी गई। शायद एक ऐसा समय फिर आएगा जब हम सभी इस परंपरा को एक बार फिर खुशी के साथ मना सकेंगे, इस बात का भरोसा रखते हुए कि सिस्टम बदलाव लाएगा – हमारी बहनों, हमारे डॉक्टरों, हमारी मानवता की सुरक्षा।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *