Agra News: आईटीआई कॉलेज धरातल पर नहीं उन्हें बना दिये परीक्षा केंद्र, राष्ट्रीय छात्र परिषद का चार दिनों से धरना जारी

स्थानीय समाचार

आगरा: अंतरास्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय छात्र परिषद के युवाओं द्वारा आगरा के बल्केश्वर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रैक्टिकल परीक्षा में बड़े स्तर से होने वाली धाँधली और सिर्फ कागजो में संचालित होने वाले आईटीआई के आरोपो को लेकर उठी आवाज ने हलचल मचा दी है।

प्रदर्शनकारी परिषद के लोगो का कहना है कि प्राइवेट आईटीआई कॉलेज जो धरातल पर अस्तित्व में नही है उन्हें परीक्षा केंद्र बनाकर छात्र-छात्राओं से अवैध धन उगाई की जा रही है। नोडल प्रधानाचार्य पर मिलिभगत को लेकर उनकी बर्खास्तगी, फर्जी कॉलेजो पर कार्यवाही और दिए गए धन की रिकवरी की माँग की है। साथ ही खुद को प्राइवेट कॉलेजो का अध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति के ऊपर जाँच किये जाने की भी माँग की है।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रौनक ठाकुर द्वारा बताया गया कि बल्केश्वर स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल अधिकारी की मिलीभगत से छात्रों के प्रैक्टिकल वाले दिन परिसर के गेट पर ताला जड़कर धाँधली की गई। इसके साथ-साथ कई प्राइवेट आईटीआई कॉलेज धरातल पर मौजूद ही नहीं हैं लेकिन फिर भी उन्हें परीक्षा केंद्र बनाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। फर्जी संस्थानों में नामांकन वाले छात्र बिना ट्रेनिंग के परीक्षा दे रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ में शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर पूरे विषय पर साक्ष्यों संग उन्हें अवगत कराकर कार्यवाही की मांग करेंगे।

प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों का खुद को अध्यक्ष बताने वाले विनोद गोला के इतिहास को खंगाला जाए। कल तक रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाला एक साधारण व्यक्ति आज तीन-तीन आईटीआई कॉलेजों का मालिक कैसे बन बैठा जबकि खुद उसका एक कॉलेज धरातल पर मौजूद ही नही है। इसके अलावा विनोद गोला की आय के स्रोतों की भी जाँच की जाए। इसके द्वारा संचालित होटल में कितने देशी-विदेशी पर्यटक आकर रुकते हैं।

संगठन को फर्जी बताने वाले विनोद गोला की भी जल्द शिकायत पुलिस कमिश्नर से मिलकर की जाएगी। इस पूरे मामले में नोडल अधिकारी प्रो मानसिंह भारती का कहना है कि मामले की जाँच के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। वहाँ से जो भी निर्णय आएगा उसका पालन किया जाएगा।

रिपोर्टर- लवी किशोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *