Agra News: ब्रह्मा कुमारीज सेंटर पर महाशिवरात्रि पर्व की धूम, शिव की महिमा से कराया परिचय

Religion/ Spirituality/ Culture





आगरा -ब्रह्मा कुमारीज के ईदगाह स्थित प्रभु मिलन केंद्र पर महाशिवरात्रि पावन पर्व की पूर्व बेला में, कार्यक्रम आयोजित किया गया, केंद्र प्रभारी बीके अश्विना दीदी ने, सर्व आत्माओं के सर्वोच्च पिता परमात्मा शिव की महिमा के साथ, उनका सत्य परिचय प्राप्त कर वरदानों से अपनी झोली भरने की प्रेरणा दी! आगरा को उन्होंने “शिव नगरी” के रूप में बताया और कहा जैसे परिवार का मुखिया अपने परिवार का संरक्षण करता है,

आगरा की चारों दिशाओं में राजेश्वर मनकामेश्वर, बलकेश्वर पृथ्वीनाथ, और कैलाश शिव मंदिर हैं, जिनकी सकारात्मक ऊर्जा से आगरा सुरक्षित और संरक्षित है! बीके राज बहन ने विश्व के 140 देश में संस्था द्वारा परमात्मा परिचय से जीवन परिवर्तन करने वालों के बारे में बताया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आध्यात्मिक जीवन बनाने की प्रेरणा देने वाली महिलाओं द्वारा संचालित विश्व के सबसे बड़ी संस्था ब्रह्मा कुमारीज का परिचय दिया।

बीके आशु बहन ने उपस्थित जनसमूह को अपने मन की तारें परमात्मा शिव से जोड़कर जीवन में सच्चे सुख और शांति प्राप्त करने का व्यवहारिक अभ्यास कराया,

इस अवसर पर अक्षत अग्रवाल गोयनका ग्रुप, प्रबंध निदेशक केपीआईएमएस हॉस्पिटल, ने संस्था के कार्यों की सराहना की, नृत्य ज्योति कत्थक केंद्र की ओर से भी कई आध्यात्मिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *