Agra News: इंदिरा गांधी पर आपत्तिजनक पोस्ट से कांग्रेस में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

Politics

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अश्लील और अनैतिक पोस्ट डालने वाले जितेंद्र तोमर उर्फ जीतू ठाकुर के खिलाफ कांग्रेसजन और अधिवक्ता गहरे आक्रोश में हैं। तत्काल गिरफ्तारी की मांग के साथ चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।

सोमवार को दीवानी कचहरी स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा के चैंबर पर एक आपात बैठक हुई। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता और कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष सचिन यादव के संचालन में अधिवक्ताओं और कांग्रेस नेताओं ने घटना को राष्ट्रीय अपमान करार दिया।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी वो महिला थीं, जो इस देश के लिए मिसाल बनीं। पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटकर बांग्लादेश बनवाया, राजे-रजवाड़ों की रियासतें और धन्ना सेठों की बैंकें जब्त कर आम जनता को दीं, और अंततः देश के लिए अपने प्राण भी न्योछावर किए। ऐसे में किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा उनके नाम से अनैतिक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सभी अधिवक्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से मांग की कि जितेंद्र तोमर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए। उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। यदि प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेसजन न्यायालय परिसर से लेकर सड़कों तक जोरदार आंदोलन करेंगे।

वरिष्ठ अधिवक्ता आर.एस. मौर्य, रामदत्त दिवाकर, नवीन वर्मा, उमेश जोशी, नेता सत्येंद्र ताहिर हुसैन, बीएस फौजदार, पवन कुमार शर्मा, ओपी वर्मा, अर्जुन देव वर्मा, चंद्रभान निर्मल, सत्य प्रकाश सक्सेना सहित अनेक अधिवक्ताओं और कांग्रेसजनों ने रोष प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *