Agra News: भारतीय जाटव समाज ने CM योगी से की मुलाकात, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

स्थानीय समाचार

आगरा:-भारतीय जाटव समाज के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान समाज के आत्मसम्मान, सामाजिक न्याय एवं सांस्कृतिक संरक्षण से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण मांगों को लेकर एक 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह ने किया।

मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के दौरान उन्होंने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने विषम परिस्थितियों में शिक्षा और संघर्ष के माध्यम से समाज को नई दिशा दी। आज समाज के करोड़ों लोग सक्षम हैं, जिन्हें अपने प्रयासों से वंचितों के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए। सरकार दलित समाज के सशक्तिकरण हेतु पूर्ण प्रतिबद्ध है।”

ज्ञापन में प्रस्तुत प्रमुख मांगें इस प्रकार रहीं

1. जाति प्रमाणपत्रों में अपमानजनक शब्द हटाकर ‘जाटव’ लिखा जाए विशेषकर पूर्वांचल क्षेत्र में प्रमाणपत्रों में प्रयुक्त अपमानजनक शब्दों को हटाकर सम्मानजनक ‘जाटव’ शब्द का प्रयोग किया जाए। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के उदाहरण का हवाला भी दिया गया।

2. निजी क्षेत्र में दलित युवाओं को आरक्षण एवं प्रशिक्षण के अवसर मिलें जब निजी कंपनियां सरकार से भूमि, ऋण एवं सब्सिडी प्राप्त करती हैं, तो उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दलित युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देनी चाहिए।

3. शाहदरा बुद्धा पार्क को ‘राजकीय पर्यटन पार्क’ का दर्जा मिले आगरा स्थित बुद्ध पार्क, जो पहले कचरा स्थल था, को ‘राजकीय पर्यटन स्थल’ घोषित किया जाए ताकि इसका सामाजिक एवं पर्यटक महत्व बढ़ सके।

4. पूर्वबोधय बुद्ध विहार, चक्कीपाट का सौंदर्यीकरण हो आगरा स्थित यह ऐतिहासिक स्थल सामाजिक चेतना का केंद्र है, जिसका संरक्षण एवं विकास आवश्यक है।

5. आगरा जिला अस्पताल का नामकरण डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया जाए डॉ. अंबेडकर के योगदान को चिरस्थायी सम्मान देने हेतु अस्पताल का नाम उनके नाम पर रखा जाए।

6. धनौली और अजीजपुर को मिलाकर नगर पंचायत घोषित किया जाए लगभग दो लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा मिलना आवश्यक है। साथ ही नगला कारे के लगभग 100 दलित परिवारों की भूमि उपयोग संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु भी पत्र सौंपा गया।

वार्ता के अंत में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भगवान बुद्ध की पीतल प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संगठन सचिव अनिल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, नेत्रपाल सिंह, लोकेश कुमार, तेज कपूर सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *