Agra News: एसएन मेडिकल कालेज में कैथ लैब का उदघाटन, कम दरों में मिलेगी एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी सुविधा

स्थानीय समाचार





आगरा। आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एक और सुविधा की शुरुआत हो गई। यहां की सुपर स्पेयशियलिटी विंग में स्थापित की गई कैथ लैब की अधिकारिक तौर पर शुरुआत हो गई। इस कैथ लैब के शुरू होने से निजी अस्पतालों के मुकाबले बहुत कम दरों पर एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी।

एसएन मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पीएमएसएसवाई के तहत लगभग 200 करोड़ की लागत से बनी सुपर स्पेशियलिटी विंग ने तो इस मेडिकल कॊलेज को अग्रणी मेडिकल कॉलेजों की कतार में ला खड़ा किया है। इसी विंग में 12 करोड़ की लागत से कैथ लैब स्थापित की गई है, जिसका आज केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने फीता काटकर सुभारंभ किया।

यह कैथ लैब तैयार तो पहले ही हो गई थी, लेकिन इसके चार्ज शुल्क तय न हो पाने के कारण इसकी शुरुआत नहीं हो पा रही थी। शासन स्तर से चार्ज शुल्क तय होने के बाद सोमवार को इसकी शुरुआत कर दी गई। एसएन के ह्रदय रोग विभाग के चार डॉक्टर अब यहां एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी किया करेंगे। अच्छी बात यह है कि यहां बहुत कम दरों पर मरीजों को यह सुविधा मिलेगी।

कैथ लैब का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशियलिटी विंग केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से बनी है। इसमें केंद्र सरकार ने 60 और राज्य ने 40 प्रतिशत धनराशि का योगदान दिया है।

यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने 2017 में मेडिकल कॉलेज में सुधार के लिए कोशिशें शुरू की थीं। अब यहां वे सभी अत्याधुनिक मशीनें मौजूद हैं जो बड़े अस्पतालों में हुआ करती थीं। इसका लाभ गरीबों को मिलेगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *