Agra News: भीषण गर्मी में ठंडी छांव बनी लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन, रिक्शा चालकों को बांटीं शीतल जल वाली बोतलें

Press Release





आगरा। तपती गर्मी में इंसानियत की ठंडी छांव बनकर सामने आए लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन। दोनों संस्थाओं ने शनिवार को जयपुर हाउस स्थित जगदम्बा क्लिनिक पर ‘जीव, दया, परोपकार’ कार्यक्रम का आयोजन कर जरूरतमंद रिक्शा चालकों को गर्मी से राहत पहुंचाने का कार्य किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी. के. अग्रवाल और डॉ. शिवालिका शर्मा ने कहा कि गर्मी में जल सेवा सबसे बड़ा पुण्य है। इस अवसर पर 53 रिक्शा चालकों को विशेष मिल्टन की थर्मल वाटर बॉटल वितरित की गई, जिनमें पानी छह घंटे तक ठंडा रह सकता है।

लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि यह वितरण अभियान शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक स्टाफ के सहयोग से चलाया गया। बोतलें पाकर रिक्शा चालकों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुशवाह, रोहित गोयल, राहुल जैन, हरिकांत शर्मा, ओमप्रकाश मेडतवाल, श्रीष्टि दुबे, निर्मला शर्मा, करन सिंह, रवि गिडवानी, नवीन चंचल, दीपु वर्मा, रोबिन जैन, राहुल वर्मा सहित कई समाजसेवी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सुनील जैन ने किया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *