आगरा। जिले के ताजगंज क्षेत्र से कबाड़ लेने मनिया जा रहे चार कबाड़ी पार्वती नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। कैंटर समेत चारों नदी में बह गए। स्थानीय लोगों की आंखों के सामने ही कैंटर नदी में समा गया। उसमें सवार दो लोगों का तो डूबने के बाद पता नहीं चल पा रहा, जबकि जबकि दो अन्य को रेस्क्यू करने का प्रयास जारी है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, कैंटर सवार सभी लोग आगरा के ताजगंज क्षेत्र स्थित गोबर चौकी के रहने वाले हैं, जो कबाड़ का व्यवसाय करते हैं। वे शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे कैंटर से मनिया कबाड़ लेने जा रहे थे। कैंटर चालक बमरौली कटरा का निवासी बताया गया है।
रास्ते में लादूखेड़ा से रनौली रपट गांव को जोड़ने वाली लिंक रोड पर पार्वती नदी के पुल को पार करते समय यह हादसा हुआ। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था।
स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें पुल पार करने से रोका भी और बहाव की गंभीरता से आगाह किया, लेकिन चालक ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया। कैंटर जैसे ही पुल के बीच पहुंचा, तेज बहाव में संतुलन बिगड़ा और कैंटर नदी में बह गया।
बताया जा रहा है कि वाहन के आगे चालक और एक अन्य युवक बैठे थे, जबकि पीछे दो लोग सवार थे। बहाव में कुछ दूर जाकर कैंटर पानी में पूरी तरह समा गया। पीछे बैठे एक युवक ने किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की और उसे बचाने के लिए रेस्क्यू टीम प्रयासरत है। दूसरे व्यक्ति का भी पता लगाने का काम जारी है। फिलहाल घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है और राहत-बचाव कार्य जारी है। शेष पूरी तरह डूब चुके दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा।