Agra News: ताजगंज में आवारा कुत्तों ने पांच साल के मासूम को किया लहूलुहान, इलाके में दहशत

स्थानीय समाचार





आगरा। ताजगंज में डाकघर के निकट गली में पांच साल के एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के हाथ, पैर और पीठ पर दस से पंद्रह स्थानों पर काटने और नोचने के गहरे निशान हैं। फिलहाल, उसकी हालत स्थिर है। यह घटना गुरुवार शाम की बताई गई है। बच्चा अपने पिता के आने का इंतजार कर रहा था, तभी गली में घूम रहे 5-6 कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और बुरी तरह नोच डाला।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डाकघर के पास स्थित मकान में रहने वाले मोहित यादव का बेटा दक्ष यादव शाम करीब साढ़े छह बजे रोज की तरह गली के नुक्कड़ पर अपने पिता का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उसे गिरा दिया और नोचने लगे। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर एक युवक ईंट लेकर दौड़ा और कुत्तों को भगाया। इसके बाद घरवाले भी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया।

दक्ष की मां कौशल्या ने कहा, “बेटा बिना बताए बाहर चला गया था, जैसे ही उसकी चीख सुनी, मैं दौड़कर बाहर आई तो देखा कि कुत्ते उसे नोच रहे थे। अगर मोहल्ले वालों ने समय रहते कुत्तों को न भगाया होता, तो वे उसकी जान ले लेते। क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों की समस्या है। कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इलाके के लोग दहशत में हैं और बच्चों को अकेले बाहर भेजने से डर रहे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *