Agra News: सोशल मीडिया में छाया युवा शक्ति संगठन का सेवा अभियान, सैकड़ो PET अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त ठहराव और भोजन का इंतजाम कर जीता दिल

Press Release

आगरा: सोशल मीडिया में युवा शक्ति संगठन के मिशन साथी अभियान की जमकर तारीफ हो रही है, दरअसल PET परीक्षा के दौरान शुक्रवार और शनिवार की रात को युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अभ्यर्थियों के रहने और खाने का निःशुल्क इंतजाम किया गया था । जो अब सोशल मीडिया और सरकारी महकमे में चर्चा का विषय बन चुका है।

PET परीक्षा में शामिल होने के लिए आगरा आए युवा अभ्यर्थियों के लिए युवा शक्ति संगठन द्वारा उनके रहने खाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई। युवा शक्ति संगठन ने 20 अलग अलग जगहों पर अभ्यर्थियों के रात्रि विश्राम एवं उनके भोजन की व्यवस्था की।

शुक्रवार रात को भयंकर बारिश के बीच युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारी अपनी गाड़ियों से अभ्यर्थियों को रात भर परीक्षा केंद्रों के नजदीक बनाए गए , रात्रि विश्राम कैंप तक पहुंचाते रहे । यह अभियान युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक योगेश त्यागी के नेतृत्व में चलाया गया, अभियान को धार देने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय प्रधान महामंत्री सचिन राजौरिया के कंधों पर थी।

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शेर सिंह राजपूत ने बताया कि 1000 युवाओं के रहने खाने एवं सुबह के नाश्ते की व्यवस्था संगठन द्वारा की गई थी । अभियान को सफल बनाने के लिए संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक्शन प्लान तैयार किया गया था, जिसके तहत रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन से अभ्यर्थियों को लाने की जिम्मेदारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध पांडे, प्रदेश महामंत्री मनोज कटारा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी माटू पंडित, मंडल संयोजक राघव पंडित, अनिल कुशवाह को सौंपी गई थी, जबकि कैंप पर पहुंचे अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रदेश महासचिव अजब सिंह राजावत, जितेंद्र राजपूत, सुनील राजपूत, आकाश श्रीवास्तव, सुनील राजपूत, दशरथ राजपूत, बंटी राजपूत आदि की रही।

बता दें कि संगठन लगातार सरकार से मांग कर रहा है कि दूसरे जनपदों में परीक्षा देने जाने वाले युवाओं के लिए परीक्षा केंद्रों के नजदीक उनके रुकने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी सुबह परीक्षा में ताजगी के सात अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *