Agra News: रायभा में बाइक सवार युवक मांस के कट्टे छोड़कर फरार, पुलिस के कब्जे में लेकर शुरू की जांच

Crime

अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र के रायभा स्थित सिद्धिविनायक डिग्री कॉलेज के पीछे रेलवे ट्रैक के पास बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब मांस से भरे कट्टे छोड़कर कुछ युवक मौके से फरार हो गए। कट्टों में कटे हुए मांस को देखकर लोगों ने गौकशी की आशंका जताई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक बाइक पर सवार होकर मांस से भरे दो कट्टे ले जा रहे थे। इसी दौरान पास के खेत में काम कर रहे एक किसान को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। किसान द्वारा रोकने का प्रयास करने पर आरोप है कि दोनों युवकों ने तमंचा निकाल लिया और उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, किसान की कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसी बीच अन्य लोगों को आता देख दोनों युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गए, जबकि मांस से भरे दोनों कट्टे वहीं छोड़ गए।

घटना की सूचना फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। गौकशी की आशंका को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए, जिससे हालात कुछ समय के लिए और तनावपूर्ण हो गए। स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और हालात को नियंत्रण में लिया।

सूचना मिलते ही थाना अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि बरामद मांस प्रथम दृष्टया नीलगाय का प्रतीत हो रहा है। मांस के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं फरार युवकों की तलाश की जा रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *