आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के कुंडौल गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई। वर्षों से घर में काम कर रहे घरेलू नौकर ने बाड़े में काम कर रही वृद्ध महिला पर फावड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में तनाव और दहशत फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बाड़े में अकेली थीं महिला, अचानक बरपा कहर
कुंडौल निवासी लोकेंद्र सिंह के अनुसार, सुबह करीब दस बजे वे अपनी मां को बाड़े में गोबर के उपले थापने के लिए छोड़कर आए थे। तभी उन्होंने बड़े भाई राजू को वहां भेजा, क्योंकि मां अकेली थीं। राजू जब बाड़े पर पहुंचे तो देखा कि घरेलू नौकर छोटू पुत्र सत्तार वहां मौजूद था और बाड़े का गेट अंदर से बंद था।
गेट खोलने पर सामने जो दृश्य था, उसे देखकर उनके होश उड़ गए। वृद्ध महिला खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी थीं और पास ही पड़े फावड़े पर खून लगा था। पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि छोटू ने ही फावड़े से वार कर महिला की निर्मम हत्या की। छोटे ने कई वर्षों से उसी घर में रहते हुए नौकर का काम किया था।
पुलिस ने आरोपी दबोचा, हत्या की वजह की तलाश
घटना की सूचना मिलते ही थाना डौकी पुलिस और एसीपी फतेहाबाद मौके पर पहुंचे। आरोपी छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है और पुलिस हत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की वैज्ञानिक जांच हो सके।
गांव में मातम, लोगों में गुस्सा
अचानक हुई इस वारदात से कुंडौल गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीण दहशत में हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिवार सदमे में है और पुलिस मामले को गंभीरता से जांच रही है।
