Agra News: किरावली में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, पत्थरबाजी में कई घायल, 6 गिरफ्तार

Crime

आगरा। किरावली कस्बे के मोहल्ला व्यापारियान में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही समुदाय के दो गुटों मुस्तकीम और खलील पक्ष के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हिंसक टकराव में बदल गया। दोनों ओर से पत्थरबाजी और बोतलबाजी के चलते कई लोग घायल हो गए। झगड़े के दौरान मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, दुकानों के शटर गिरने लगे और लोग अपने घरों में दुबक गए।

पुलिस के अनुसार, मुस्तकीम और खलील पक्ष के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी। सोमवार को एक मामूली कहासुनी ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। इस दौरान सड़क पर भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।

सूचना मिलते ही किरावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन तनाव कम नहीं हुआ। आखिरकार पुलिस को कड़ाई दिखानी पड़ी, जिसके बाद दोनों गुट एक-दूसरे को धमकाते हुए मौके से भाग गए।

थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 24 लोगों को नामजद करते हुए 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मुस्तकीम पक्ष से नामजद आरोपी हैं- मुस्तकीम, सलीम उर्फ टाइगर, शरीफ, अनीस, बिलाल, समीर और दो अन्य, जबकि खलील पक्ष से खलील, भूरा, अंसो, सद्दाम, आरिफ, जरीफ, मौसम, मल्लन, बड्डी, शकील, सलमान, हाजी सुल्तान और तीन अन्य के नाम दर्ज हैं।

घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर मोहल्ला व्यापारियान में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *