Agra News: प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर दिए कड़े निर्देश

स्थानीय समाचार

आगरा। जनपद प्रभारी मंत्री एवं पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की प्रगति और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में सभी विभागों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई और कई अहम निर्देश दिए गए।

राजस्व मामलों का निस्तारण

मंत्री ने सबसे पहले राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में लंबित राजस्व वादों को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। उन्होंने एडीएम न्यायिक और एसडीएम न्यायिक को निर्देश दिए कि पुराने मामलों को सुनकर जल्द से जल्द शून्य पेंडेंसी सुनिश्चित करें।

आईजीआरएस शिकायतें और जनता की संतुष्टि

आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा में मंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि को ही निस्तारण का आधार बनाया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय होगी, ताकि शासन की मंशानुरूप शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान हो सके।

स्वास्थ्य सेवाएं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए मंत्री ने फॉगिंग, कीटनाशक छिड़काव, स्वास्थ्य कैंप और एम्बुलेंस तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही सभी सीएचसी-पीएचसी पर रात्रि में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।

गौवंश और पशु स्वास्थ्य

निराश्रित गौवंश की स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि बीमार व मृत गायों को रजिस्टर में दर्ज किया जाए और ग्राम समाज की भूमि से कब्जा हटाकर हरे चारे के लिए उपयोग किया जाए। साथ ही बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं का अभियान चलाकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।

आवास, आजीविका और आंगनबाड़ी केंद्र

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि सर्वे में कोई पात्र परिवार छूटना नहीं चाहिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा में बताया गया कि 3004 केंद्रों में से 2770 को प्री-स्कूल किट मिल चुकी है और 47 प्राथमिक स्कूलों में बाल वाटिका केंद्र शुरू हो चुके हैं।

शिक्षा और मिनी स्टेडियम का निर्माण

शिक्षा विभाग की समीक्षा में मंत्री ने निर्देश दिया कि बीएलओ ड्यूटी के कारण शिक्षण कार्य बाधित न हो। माध्यमिक शिक्षा विभाग से जानकारी मिली कि जीआईसी मैदान पंचकुइयां में प्रस्तावित मिनी स्टेडियम के लिए 4.83 करोड़ रुपये की धनराशि मिल चुकी है। मंत्री ने जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित कर निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया।

पर्यटन विकास परियोजनाएं

पर्यटन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि छत्रपति शिवाजी म्यूजियम का कार्य प्रगति पर है, जबकि बटेश्वर मंदिर परिसर का कार्य बाढ़ प्रभावित होने से रुका हुआ है। मंत्री ने कहा कि आगरा में अब तक 37 परियोजनाएं संचालित हैं और 16 परियोजनाएं सहभागिता योजना के अंतर्गत चल रही हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों व मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

अन्य विभागों की समीक्षा

बैठक में कृषि विभाग, जल निगम, खाद्य एवं रसद, विद्युत, आगरा मेट्रो, पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण और अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद

बैठक में मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया, विधायक रानी पक्षालिका, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भगवान सिंह कुशवाहा, छोटेलाल वर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनियां, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त दीपक कुमार, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *