Agra News: अछनेरा में थाने के पास दीवार काटकर शराब के ठेके में चोरी, घटना CCTV में कैद

Crime





आगरा। अछनेरा कस्बे में चोरों ने एक कंपोजिट शराब ठेके की दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई। पीड़ित चंचल सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी अभुआपुरा ने बताया कि चोर ठेके की दराजों को तसल्ली से खंगालते हुए करीब 50-60 हजार रुपये नकद और बीयर की बोतलें चुरा ले गए।

चोरों का यह कारनामा ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। हालांकि कैमरे में एक ही चोर दिख रहा है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर एक से ज्यादा थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर ने अपने चेहरे को कपड़ों से ढंका हुआ था और वह बिना किसी हड़बड़ी के तसल्ली चोरी को अंजाम दे रहा है। चोर ठेके की मेज की दराज खोलता है और उसमें रखे नोटों को निकालता है। यह लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सूचना मिलते ही अछनेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक महीने में कस्बे में आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी पर अंकुश नहीं लग पाया है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।

थाने के पास इस तरह की वारदात से साफ है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की गश्त और निगरानी में भारी चूक है। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *