Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ

Press Release

आगरा, सोमवार। पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति के संदेश के साथ आइकोनिक फाउंडेशन ने सोमवार को कैलास मंदिर के पास “पेड़ लगाओ अभियान” की शुरुआत की। अभियान का शुभारंभ महंत निर्मल गिरी ने पौधा लगाकर किया। उन्होंने कहा कि “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। हर व्यक्ति यदि एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण दे सकते हैं।”

इस अवसर पर फाउंडेशन की महासचिव एवं सुप्रसिद्ध गायिका मनु कौर ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। आइकोनिक फाउंडेशन इस दिशा में समाज को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है।” उन्होंने बताया कि संस्था आगामी महीनों में शहर के विभिन्न इलाकों में पौधारोपण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी।

संस्था के अध्यक्ष दलबीर सिंह भुल्लर ने कहा कि “हमारा लक्ष्य केवल पौधे लगाना नहीं बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित करना है। हर नागरिक को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने आसपास हरियाली बढ़ाने में योगदान देगा।” उन्होंने बताया कि संस्था जल्द ही “एक व्यक्ति–एक पौधा” मिशन के तहत विशेष अभियान शुरू करेगी।

राजबीर कौर भुल्लर ने कहा कि बच्चों और युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों से जोड़ना बेहद जरूरी है, ताकि उनमें प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके।

कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवियों, पर्यावरणप्रेमियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर त्रिवेद सिंह भुल्लर, राजदीप सिंह ग्रोवर, शुभम गिरी, सुनील गोस्वामी, अभिषेक गिरी, कृष्णा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और “हर घर हरियाली” का संदेश दिया। अंत में सभी प्रतिभागियों को पौधों की नियमित देखभाल और उनके संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *