आगरा। समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे एक नेताजी को एक होटल की रिशेप्सनिस्ट से आशिकी महंगी पड़ गई। आरोप है कि युवती ने उनके गलत अवस्था के वीडियो बना लिए और पौने सात लाख रुपये ऐंठ लिए। युवती के लगा और रुपयों की मांग से परेशान इस युवक ने अब पुलिस को शरण ली है।
मीडिया रिपोर्टों में यह दावा करते हुए कहा गया है कि युवक को एक महिला की शिकायत के बाद समाजवादी पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया जा चुका है। लेकिन, युवक अभी भी समाजवादी पार्टी का नेता होने का दावा करता है।
थाना ताजगंज पुलिस से की गई शिकायत में कहा गया है कि पूर्व सपा नेता का यमुना किनारा स्थित एक होटल में आना- जाना था। यहां रिसेप्शन पर काम करने वाली युवती अक्सर खाने के ऑर्डर लेने के दौरान उनसे बात करती थी। कुछ ही दिनों में उसने बहाने से फोन नंबर लेकर संदेश भेजना शुरू कर दिया। दोस्ती बढ़ी तो कई जगह उनके खर्च पर घूमने गई। चोरी-छिपे गलत अवस्था में होने के वीडियो बना लिए। इसके बाद निजी जरूरत बता कर रुपयों की मांग की। मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पीड़ित ने समाज में बदनामी के भय से 5.27 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद पिछली 17 फरवरी को उसने एक लाख रुपये नकद और 50 हजार यूपीआई आईडी से ले लिए। कुल 6.77 लाख रुपये ठगने के बाद और मांग कर रही है। बताया जाता है कि युवक सैंया का और युवती मैनपुरी जिले की निवासी है। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।