Agra News: बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा पर स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Press Release

आजादी के दीवानों के सपनो के भारत का निर्माण करना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि: महासचिव विजय कुमार जैन

अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के महासचिव और दरगाह मरकज ए मुर्शिद के सज्जादानशीन पीरजादा विजय कुमार जैन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा पर आयोजित किया गया । इस मौके पर उ0 प्र0 वक्फ निगम के निदेशक गुलाम मुहम्मद अब्बास , समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार और महासचिव विजय कुमार जैन ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया । सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रीय गान गाया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। मिष्ठान्न का वितरण किया गया ।

ध्वजारोहण करने के बाद वक्फ बोर्ड के निदेशक गुलाम मुहम्मद अब्बास ने कहा कि आज आजादी की 79 वी वर्षगांठ को पूरा देश मना रहा है और घर घर तिरंगा झंडा लगाकर स्वतंत्रता दिवस को एक अनोखे अंदाज में मनाया जा रहा है।

अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन के महासचिव व दरगाह आले पंजतनी पीर अलहाज तसद्दुक हुसैन अलमारूफ रमजान अली शाह चिश्ती साबरी रहमतुल्लाह अलैह के सज्जादानशीन विजय कुमार जैन ने कहा कि हमे आजादी के दीवानों के सपनों के भारत का निर्माण करना ही देश के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि हमे आज़ादी के पर्व को होली ,दिवाली और ईद से भी बढ़कर मनाना चाहिए । वहीं हाफिज इस्लाम शाह कादरी और हाफिज शकील क़ादरी ने देश की स्वतंत्रता को अमर शहीदों के रक्त से सीचे भारत को एक नई दिशा देने की ज़रूरत है ।

झंडारोहण कार्यक्रम में सर्वश्री सज्जादानशीन पीरजादा विजय कुमार जैन, समाजवादी पार्टी के चौधरी वाजिद निसार , गुलाम मुहम्मद अब्बास, उस्मान अब्बास , हाफिज इस्लाम शाह कादरी , हाफिज शकील क़ादरी खलीफा रमज़ान खान साबरी, हनीफ़ साबरी, सैयद खाबर हाशमी , विनोद श्रोत्रिय , सरदार सुरजीत सिंह, सरदार अजीत सिंह, अब्दुल सईद खान, इरफान साबरी, सय्यो भाई, पप्पू गद्दी , उस्मान गद्दी , उमेश चंदेल साबरी, राकेश चंदेल साबरी, सरवन भाई , अमित कश्यप , कान्हा भाई , भूपेन्द्र साबरी, मुनव्वर उस्मानी , वहीद साबरी, अनिल दीक्षित आदि तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *