आगरा। सामाजिक संस्था हरि बोल ट्रस्ट आगरा द्वारा 11वें भव्य सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 28 जनवरी से 30 जनवरी तक किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए एकलव्य वाटिका, मनोहरपुरम, बल्केश्वर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में समारोह का पोस्टर विमोचन किया गया और शहरवासियों को आमंत्रित किया गया।
ट्रस्ट की संस्थापिका ममता सिंघल ने बताया कि 28 जनवरी को मेंहदी एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 29 जनवरी को सुबह 7 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद प्रातः 8 बजे देव पूजन, 8:30 बजे एकादशी श्रवण, 11 बजे आरती, दोपहर 12 बजे ब्राह्मण भोज एवं फलाहार तथा दोपहर 2 बजे देव विसर्जन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने बताया कि 30 जनवरी को 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 8 बजे हवन-पूजन, 9 बजे गौ-पूजन एवं आरती, 11 बजे ब्राह्मण भोज व फलाहार तथा दोपहर 1 बजे अतिथि भोज के बाद समारोह का समापन होगा।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी, मुख्य संरक्षक, महिला मंडल की सदस्याएं, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी राहुल नंदवंशी सहित आयोजन से जुड़े सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग का आह्वान किया।
