आगरा: थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव खलौआ में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। शादी के महज छह दिन बाद ही नवविवाहिता अपने ससुरालियों को नींद की गोलियां खिलाकर आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव खलौआ निवासी जगबीर पुत्र रामवीर की शादी एक दिसंबर को अयोध्या की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद परिजन बहू को लेकर गांव लौटे, जहां मुंह दिखाई और लेडी संगीत सहित सभी पारंपरिक रस्में भी संपन्न हुईं।
घटना छह दिसंबर की रात की है। नवविवाहिता ने परिवार के सभी सदस्यों के लिए खाना बनाया। खाना खाने के बाद सभी गहरी नींद में सो गए। अगली सुबह धूप निकलने तक किसी की आंख नहीं खुली। जब परिजन जागे तो देखा कि नवविवाहिता घर में नहीं है। खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला।
घर की अलमारी खुली मिली और उसमें रखे आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन गायब थे। जगबीर ने बताया कि बेड के पास टैबलेट के रैपर भी पड़े मिले, जिससे आशंका है कि पत्नी ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर दी थीं, जिससे सभी बेहोश हो गए और वह मौका पाकर सामान लेकर फरार हो गई।
पीड़ित परिवार ने घटना की तहरीर थाना मलपुरा में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
