Agra News: गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व से पूर्व निकलेगा भव्य नगर कीर्तन, सिख प्रतिनिधिमंडल ने डीएम और डीसीपी ट्रैफिक से की मुलाकात

Press Release

आगरा। सरबंसदानी साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के प्रकाश पर्व से पूर्व निकाले जाने वाले पारंपरिक नगर कीर्तन की तैयारियां पूरी रफ्तार पर हैं। 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाले इस भव्य नगर कीर्तन की व्यवस्थाओं को लेकर सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी और डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार से उनके कार्यालय में मिला।

श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवलदीप सिंह के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में गुरुद्वारा माईथान साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, गुरुद्वारा गुरु का ताल के महंत हरपाल सिंह, सिंह सभा के चेयरमैन परमात्मा सिंह अरोड़ा, समन्वयक बंटी ग्रोवर, पाली सेठी, वीरेंद्र सिंह और प्रवीण अरोड़ा शामिल रहे।

मार्ग निरीक्षण और प्रशासनिक समन्वय बैठक की मांग

प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर कीर्तन से पूर्व मार्ग का निरीक्षण किया जाए और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाए। जिलाधिकारी ने इस पर शीघ्र बैठक कराने का आश्वासन दिया।

डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने भी पूर्व की तरह यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रखने और आवश्यक सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

नगर कीर्तन का निर्धारित मार्ग

नगर कीर्तन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती और पांच प्यारों की अगुवाई में गुरुद्वारा माईथान साहिब से प्रारंभ होगा। यह माईथान साहिब, घटिया, हरीपर्वत, स्पीड कलर लैब, बाग फरजाना, आरबीएस चौराहा, मास्टर प्लान रोड, स्पर्श मल्होत्रा हॉस्पिटल के सामने से होते हुए खंदारी पुल, सर्विस लाइन, ट्रांसपोर्ट नगर, बसंत ओवरसीज के सामने से गुजरता हुआ गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब पहुंचेगा। अंतिम पड़ाव गुरु का ताल होगा, जहां संत बाबा प्रीतम सिंह जी, गुरुद्वारा गुरु का ताल के मुखी, सेवक जत्था और संगत नगर कीर्तन का स्वागत करेंगे।

विशेष आकर्षण

विगत वर्षों की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी गुरुद्वारा नानक पाड़ा से विशेष रूप से सजकर आएगी। यह सवारी संगत के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी।

नगर कीर्तन को लेकर सिख समाज में उत्साह का माहौल है, वहीं प्रशासन ने तैयारियों को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *