Agra News: सरकार करे सहयोग, राष्ट्र हित के लिए व्यापारी समर्पित, व्यापार मंडल के होली मिलन एवं जीएसटी बजट संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने रखे विचार

Press Release

आगरा। आगरा का व्यापारी आयकर, व्यापार कर सहित सरकार द्वारा लागू हर नियम और कानून को मानकर कर चुकाने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन त्यौहार के समय पर कोई भी विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न ना करे। यह कहना है आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल का।

मौका था आगरा व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन एवं जीएसटी बजट संगोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों ने व्यापारियों की समस्याओं और नियमों पर चर्चा की। श्री राम हनुमान मंदिर रामलीला मैदान लाल किले के सामने आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध आयकर सलाहकार, जीएसटी सलाहकार, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं श्रम विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थे।एडिशनल कमिशनर जीएसटी मारूति सरन चौबे ने जीएसटी प्रावधानों में सरलता के बारे में जानकारी दी। जीएसटी एवं बजट संगोष्ठी पर आयोजित कार्यक्रम में दीपेंद्र मोहन ने बजट 2025 के नए प्रावधानों कर कानूनों में बदलाव एवं व्यापारियों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में व्यापारियों को सजग रहने की जरूरत है।

जीएसटी के कर सलाहकार सौरभ अग्रवाल ने व्यापारियों को नई जीएसटी नियम से संबंधित जानकारी देते हुए कहा जीएसटी को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं और विभाग भी अभी तक लगातार इनको दूर करने का प्रयास कर रहा है।

सिविल एवं क्रिमिनल कानून को लेकर व्यापारियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए बसंत गुप्ता डीजीसी क्राइम ने व्यापारियों को सिविल एवं क्रिमिनल कानून की जटिलताओं से रूबरू कराया। इस मौके पर उन्होंने व्यापारियों के संशय का समाधान करते हुए सजग रहने की अपील की।

श्रमिक कानून से संबंधित जानकारी के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों ने व्यापारियों को विभाग से संबंधित योजनाओं से रूबरू कराया।

होली मिलन में दिखा सामाजिक सदभाव

आगरा व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में एक मंच पर अधिकारी और व्यापारी एक साथ होली के रंग में रंगे नज़र आए। कार्यक्रम में व्यापारियों ने अधिकारियों के चंदन लगाते हुए होली की शुभकामनाओं के साथ सामंजस्य के साथ सद्भाव बनाने का संकल्प लिया।

इनकी रही मौजूदगी

डीसी प्रशासन चंद्रशेखर वर्मा, अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, अशोक मँगवानी, राकेश बंसल,नितेश अग्रवाल, संयोजक राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता,राजीव गुप्ता,भगवान दास बंसल, नरेंद्र बंसल, जय पुरुषनानी,जय किशन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, राजेश अग्रवाल, दुष्यंत अग्रवाल, ताराचंद, बृज मोहन रेपुरिया, विष्णु दयाल बंसल, संजय अग्रवाल, अनुराग अरोरा, महावीर मंगल, अशोक लालवानी, मनीष बंसल, महेश ग्वाला, राजेश राठौर ,अखिल मोहन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *