Agra News: राम भक्तों के लिए खुशखबरी, अब हर सप्ताह आगरा से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, केंद्रीय मंत्री बघेल ने दिखाई हरी झंडी

State's

आगरा। प्रभु श्रीराम के भक्तों और अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोमवार को आगरा से अयोध्या के लिए नई साप्ताहिक रेल सेवा की शुरुआत हो चुकी है। ईदगाह रेलवे स्टेशन पर एक गरिमामय समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सुबह करीब 6:30 बजे भावनगर-अयोध्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ईदगाह रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों, रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने तालियां बजाकर ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। मंत्री बघेल ने चालक दल का माला पहनाकर अभिनंदन किया और ट्रेन के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रो. बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि यह सेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की दूरदर्शिता और जनभावनाओं के प्रति सम्मान का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को अब अयोध्या जाने के लिए सीधी और सुलभ रेल सेवा मिल गई है, जिससे धार्मिक पर्यटन को भी नई गति मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के अनुसार यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09201/09202 एवं 19201/19202 के रूप में चलाई जाएगी। इसका प्रत्येक सप्ताह संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन ईदगाह और टूंडला रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी। इस सेवा से आगरा, जयपुर, गांधीनगर, कानपुर, लखनऊ और भावनगर जैसे शहरों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि इस नई सेवा से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी सशक्त होगी। उत्तर भारत के तीर्थ स्थलों तक सरल पहुंच से लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा। इस ट्रेन से विशेषकर त्योहारों व विशेष अवसरों पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *