Agra News: गणेश राम नगर सरस्वती विद्या मंदिर में इन्वेस्टीचर समारोह का भव्य आयोजन, छात्र परिषद ने ली कर्तव्य पालन की शपथ

Press Release

आगरा: बल्केश्वर स्थित गणेशराम नगर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में दिनांक 5 अगस्त 2025 को इन्वेस्टीचर समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्र परिषद ने अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर विनोद दत्त उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में आरएसएस के सदस्य श्री अरुण अग्रवाल एवं श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने भी अतिथि रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती श्रुति सिंघल, कोषाध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश सिंघल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल भी समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

समारोह में कक्षा 12वीं की खुशी गुप्ता को छात्र परिषद का राष्ट्रपति घोषित किया गया, जबकि उप-राष्ट्रपति का पद कक्षा 11वीं की सुकून जैन को सौंपा गया। प्रधानमंत्री का दायित्व कक्षा 12वीं की जस्मीत कौर को और उप प्रधानमंत्री का दायित्व कक्षा 11वीं की अनुप्रिया सिंह को प्रदान किया गया।

चारों सदनों के कप्तानों की घोषणा भी समारोह में की गई — ब्लू हाउस की कप्तान बनीं श्रेया सिंह राठौर, रेड हाउस की तनिष्का, यलो हाउस की सव्या सिंह और ग्रीन हाउस की कप्तान रहीं एंजेल शर्मा।

इस प्रेरणास्पद अवसर पर ब्रिगेडियर विनोद दत्त ने विद्यार्थियों को नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह का सफल संचालन और आयोजन विद्यालय की शिक्षिकाओं — श्रीमती अनामिका पराशर, श्रीमती नेहा नायक और कुमारी महक यादव, शिवानी अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती श्रुति सिंघल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरे विद्यालय में इस अवसर पर उल्लास और गर्व का वातावरण देखने को मिला।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *