Agra News: गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में विज्ञान विषयक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Press Release

आगरा: गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बल्केश्वर में विज्ञान विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में विज्ञान के प्रति रचनात्मक सोच और कलात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था।

प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं, आठवीं, नवमी की छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने परमाणु संरचना, सौरमंडल, डीएनए संरचना, पर्यावरण संरक्षण जैसे वैज्ञानिक विषयों पर सुंदर और जानकारीपूर्ण रंगोलियाँ बनाईं। रंगोली के माध्यम से विज्ञान के जटिल सिद्धांतों को सरल और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान योगिता शाक्य, अंशिका यादव, आयुषी सोलंकी, जानवी जादौन, द्वितीय स्थान काव्या उपाध्याय, तन्नू सिंह, रिया, खुशी शर्मा तृतीय स्थान सुरभि, खुशी बघेल, हर्षिका शर्मा, वैष्णवी वर्मा सांत्वना अनुष्का राजपूत, सौम्या, अनन्या, आराध्या, खुशी ने प्राप्त किया !

निर्णायक मंडल में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल व कला संकाय की शिक्षिका कुमारी सुंदरी राठौर उपस्थित रही , जिन्होंने रचनात्मकता, विषय से सामंजस्य और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए छात्राओं की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्राओं को ज्ञान और कला के समन्वय का अवसर देती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। प्रतियोगिता का संचालन सुंदरी राठौर द्वारा किया गया ।

रिपोर्टर – पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *