आगरा। जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दबंगई और फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दौरेठा निवासी रनवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि खेत की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे का विरोध करने पर दबंगों ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और अंधाधुंध फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की। जान बचाने के लिए पीड़ित को पास के खेतों में छिपना पड़ा। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़ित के अनुसार, उसने थाना खेरागढ़ क्षेत्र के नगला विष्णु मौजा सरेंडा स्थित खेत संदीप पुत्र बाबू सिंह से खरीदा था। कुछ समय बाद उसे जानकारी मिली कि उक्त जमीन पर बालकृष्ण पुत्र रनबल सिंह, सौरभ पुत्र रनबल सिंह सहित अन्य लोग सीमेंटेड बाउंड्री बनाकर अवैध कब्जा कर रहे हैं।
रनवीर सिंह का कहना है कि उसने फोन के माध्यम से बालकृष्ण से संपर्क कर अवैध निर्माण रोकने और राजस्व विभाग से पैमाइश कराने के बाद ही कोई कार्य करने की बात कही, लेकिन आरोप है कि निर्माण रोकने से साफ इनकार कर दिया गया। जब वह मौके पर पहुंचा, तब तक आरोपी वहां से जा चुके थे।
पीड़ित का आरोप है कि कुछ देर बाद जब वह दोबारा अपनी जमीन पर पहुंचा और सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर नीचे उतरा, तभी जगनेर की ओर से आई दो-तीन गाड़ियों में सवार पांच-छह लोगों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर वह जान बचाने के लिए खेतों में छिप गया।
रनवीर सिंह ने यह भी बताया कि इससे पहले 20 दिसंबर 2025 की शाम करीब सात बजे आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी, गाली-गलौज की, गाड़ी की चाबी छीन ली और जमीन पर दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। लगातार मिल रही धमकियों के चलते पीड़ित और उसका परिवार भय के साए में जीवन जीने को मजबूर है।
पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से करते हुए निष्पक्ष जांच, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। वहीं, इस संबंध में थाना खेरागढ़ के प्रभारी निरीक्षक मदन सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
