Agra News: सिकंदरा में बेखौफ लुटेरे, सिक्योरिटी गार्ड से लाइसेंसी रिवॉल्वर और नकदी लूटी

Crime

आगरा। थाना सिकंदरा क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती देने लगे हैं। शनिवार रात बेखौफ लुटेरों ने एक सिक्योरिटी गार्ड से उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर और नकदी लूट ली। इस घटना ने औद्योगिक क्षेत्र की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड रोजर शू फैक्ट्री में तैनात है। शनिवार रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान कर्म उद्योग फैक्ट्री के पास बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे और झपट्टा मारकर उसका बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में गार्ड की लाइसेंसी रिवॉल्वर और करीब 1500 रुपये नकद रखे हुए थे।

वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित ने तत्काल थाना सिकंदरा पहुंचकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और बाइक सवार बदमाशों के फरार होने के संभावित मार्गों पर भी नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *