Agra News: फैशन का फिल्मी अंदाज, बॉलीवुड बिट्स फैशन शो का पोस्टर विमोचन, रीवा अरोड़ा होंगी मुख्य अतिथि

Press Release

आगरा में 21 सितंबर को होगा भव्य आयोजन, दिल्ली-मुंबई से आएंगी मॉडल्स

आगरा। ताज नगरी में ग्लैमर और परंपरा का संगम देखने को मिलेगा जब बॉलीवुड और फैशन की दुनिया एक मंच पर आएंगे। होटल क्लार्क्स शिराज में आयोजित भव्य समारोह में “फैशन का फिल्मी अंदाज – बॉलीवुड बिट्स” सांस्कृतिक फैशन शो का पोस्टर गुरुवार को विमोचित किया गया। यह शो 21 सितंबर 2025 को आयोजित होगा, जिसकी मुख्य अतिथि होंगी प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री रीवा अरोड़ा।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अमित श्री यादव, गौरव वर्मा, एसके गोयल और अमित खत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संयोजक बॉलीवुड लेखक, निर्माता और निर्देशक अमित श्री यादव ने बताया कि यह शो सिर्फ एक फैशन इवेंट नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा और बॉलीवुड के ग्लैमर का अद्भुत संगम होगा। शो में पारंपरिक परिधानों की सुंदरता देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि शो के बाद चयनित कुछ प्रतिभागियों को बॉलीवुड की फिल्म के साथ म्यूजिक एल्बम में भी अभिनय करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। यह फैशन शो सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं बल्कि उभरती प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करने का माध्यम बनेगा।

गौरव वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। शो से पूर्व तीन चरणों में ऑडिशन होंगे, जिनमें देशभर की प्रतिभाएं भाग लेंगी।

एसके गोयल ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, चंडीगढ़ और आगरा सहित देश के विभिन्न शहरों से मॉडल्स इस शो में प्रतिभाग करेंगी। युवाओं को मंच देने का यह एक सराहनीय प्रयास होगा।

अमित खत्री ने जानकारी दी कि यह शो न केवल फैशन को बढ़ावा देगा, बल्कि सांस्कृतिक विविधता और भारतीय परिधान की गरिमा को भी दर्शाएगा।

पोस्टर विमोचन अवसर पर कार्यक्रम की सजावट, रंगमंचीय योजना और तकनीकी तैयारियों की भी झलक प्रस्तुत की गई, जिससे आगंतुकों को आने वाले आयोजन की भव्यता का अनुमान लग सका। इस अवसर पर शिखा जैन, कीर्ति शर्मा, अमरेश नाथ, इशिता शर्मा, उर्मिला, निशा सिद्दकी आदि उपस्थित रहीं।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *