Agra News: फेम ने पान मसाला एवं तंबाकू बिक्री के शासनादेश पर पुनः विचार के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Press Release





आगरा आज फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने आगरा की मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी को उ.प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन फेम के जिलाध्यक्ष राजेश खुराना और महामंत्री ब्रजेश पंडित के सयुंक्त नेतृत्व में दिया ज्ञापन में हाल ही में जारी हुए शासनादेश जिसके अनुसार तम्बाकू पान मसाले की बिक्री एक दुकान से न होने का आदेश दिया गया है उस पर पुनर्विचार का आग्रह किया फेम के जिलाध्यक्ष राजेश खुराना ने कहा कि फेम तम्बाकू सेवन का समर्थन नहीं करता है। परंतु प्रदेश भर के दुकानदारों की परेशानी के समाधान के लिए मुख्य मंत्री से पुनर्विचार के लिए आग्रह करता है जिससे व्यापार सुगमता से किया जा सके।

महामंत्री ब्रजेश पंडित ने कहा पान मसाला तम्बाकू बहुत ही छोटे दुकानदारों द्वारा खोके,साईकल पर बेचा जाता है ओर एक सामान्य खोके या साईकल पर अलग अलग बिक्री संभव नहीं है। ज्यादातर विक्रेता समाज के गरीब दलित,पिछड़े वर्ग से हैं। इस आदेश से इनकी रोजी रोटी प्रभावित होने की संभावना है अत इस शासनादेश पर सहानुभूति पूर्वक पुन र्विचार की आवश्यकता है।

ज्ञापन देने में राजेश खुराना, ब्रजेश पंडित, राजेन्द्र सिंह, कुक्कू, मुकेश निर्वाणिया, गौरव जैन, अमन कुलश्रेष्ठ, प्रेम शर्मा, मनोज खंडेलवाल, हर्षित निर्वाणिया आदि साथ रहे।

रिपोर्ट- राजकुमार मीना




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *