आगरा। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान के तहत आगरा किला, आगरा छावनी, मथुरा जंक्शन, कोसीकलां और धौलपुर जंक्शन स्टेशन पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया । इस उपलक्ष्य में अपने प्राण गंवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतीयों से संबंधित चित्रों का प्रदर्शन आगरा किला, आगरा छावनी, कोसीकलां, मथुरा जंक्शन और धौलपुर जंक्शन स्टेशन पर किया गया । इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन दिलीप मित्तल पौत्र स्व. बाबूलाल मित्तल, राजकुमार गर्ग पौत्र स्व. भोरे गौरी शंकर गर्ग, सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों का स्वागत पुष्प की माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस मौके पर आगरा किला रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राष्ट्रगान से इस कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर आगरा किला स्टेशन पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक / फ्रेट(गति शक्ति) कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य रघुनाथ सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार सहित मंडल के अन्य शाखा अधिक ारी मौजूद रहे।