आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय स्थित पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। “एंपावर्ड वूमेन, एंपावर्ड वर्ल्ड” विषय पर केंद्रित इस कार्यशाला में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़े लगभग 80 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम में कला संकाय की अधिष्ठाता प्रोफेसर हेमा पाठक मुख्य अतिथि रहीं, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में भगवती देवी जैन कन्या महाविद्यालय की वरिष्ठ समाजशास्त्र प्रवक्ता डॉ. आभा मिश्रा उपस्थित रहीं। इसके अलावा पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर यू.एन. शुक्ला तथा होटल प्रबंधन के प्रवक्ता अमित कुमार साहू मंचासीन रहे।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर हेमा पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का सर्वांगीण विकास ही किसी भी राष्ट्र की प्रगति का आधार है। जब महिलाएं सामाजिक, आर्थिक और वैचारिक रूप से सशक्त होती हैं, तभी एक संतुलित और विकसित समाज का निर्माण संभव होता है। उन्होंने परिवार, शिक्षा संस्थानों और समाज से महिलाओं के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने का आह्वान किया।
मुख्य वक्ता डॉ. आभा मिश्रा ने मिशन शक्ति 5.0 की अवधारणा को सरल शब्दों में समझाते हुए कहा कि यह अभियान महिलाओं को सक्षम, आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों तथा स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों से महिलाएं समाज के विकास में प्रभावी भूमिका निभा रही हैं।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर यू.एन. शुक्ला ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में प्राचीन भारत में महिलाओं की सशक्त स्थिति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुप्रथाओं और असुरक्षा के दौर में महिलाओं की भूमिका सीमित हुई, लेकिन वर्तमान समय में महिलाएं पुनः नेतृत्वकारी भूमिका में लौट रही हैं और समाज व राष्ट्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अमित कुमार साहू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज का सशक्त होना भी आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से समानता, सम्मान और संवेदनशीलता को अपने व्यवहार में अपनाने की अपील की।
कार्यशाला का संचालन शिक्षिका साक्षी तिवारी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में विभा माथुर, डॉ. अपर्णा और रंजीत जी का विशेष योगदान रहा। वहीं कार्यालयी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, नितिन, कुलदीप दीक्षित, विशाल, अलविना, पवन और रजनी ने संभाली।
