आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में जहरखुरानी गिरोह का एक और मामला सामने आया है। राजाखेड़ा निवासी एक बुजुर्ग महिला को अज्ञात बदमाशों ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और नकदी व कीमती सामान लूटने के बाद अब्बुलाला दरगाह के पास अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाज जारी है।
यात्रा के दौरान बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला किसी जरूरी काम से घर से निकली थीं। रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे बातचीत कर भरोसा जीत लिया और खाने-पीने की सामग्री दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। कुछ ही देर में महिला की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं।
लूट के बाद दरगाह के पास छोड़ा
महिला के अचेत होते ही आरोपियों ने उनके पास मौजूद नकदी और अन्य कीमती सामान लूट लिया। इसके बाद बदमाश उन्हें अब्बुलाला दरगाह के पास छोड़कर मौके से भाग निकले। आसपास मौजूद लोगों ने महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक
सूचना मिलते ही थाना न्यू आगरा पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला को तत्काल अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों के अनुसार महिला को नशीला पदार्थ दिया गया है और फिलहाल वह होश में नहीं हैं।
सीसीटीवी से तलाश, जल्द गिरफ्तारी का दावा
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जहरखुरानी व लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम लोगों, खासकर बुजुर्गों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजें न लें और संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
