Agra News: आगरा कॉलेज में “ह्यूमन वैल्यूज़ एंड प्रोफेशनल एथिक्स” विषय पर विशिष्ट व्याख्यान, पर्यावरण और समाज पर चर्चा

Press Release





आगरा। आगरा कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग द्वारा ‘ह्यूमन वैल्यूज़ एंड प्रोफेशनल एथिक्स’ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में लखनऊ विवि के समाजशास्त्र विभाग के डॉ. सरोज ढल ने कहा कि पर्यावरण और समाज व्यक्ति से परे हैं।

आगरा कॉलेज के सेमिनार हॉल में हुए इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. ढल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में व्यक्ति के बजाय समाज, परिवार और पर्यावरण को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि “व्यक्तिगत सफलता तभी सार्थक है जब वह समाज और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व के साथ जुड़ी हो।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने की और समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. मीरा सिंह ने विषय की पृष्ठभूमि प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया तथा डॉ. महादेव सिंह ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार सिंह, डॉ. अनुराग पालीवाल, डॉ. पिंकी यादव (बीडीएम कॉलेज, शिकोहाबाद), तथा डॉ. तबस्सुम (कस्तूरबा गांधी कॉलेज, फिरोजाबाद) ने भी सहभागिता की।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शिक्षकों जैसे डॉ. रचना सिंह, डॉ. पूनम चांद, डॉ. वी. के. सिंह, डॉ. भूपाल सिंह, डॉ. कमलेश शर्मा, डॉ. अंशु चौहान, डॉ. दीपाली सिंह, डॉ. डी. पी. सिंह एवं डॉ. एस. पी. सिंह ने सक्रिय भागीदारी निभाई।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *