आगरा। न्यू आदर्श नगर, बल्केश्वर निवासी सचिन शर्मा पर शुक्रवार रात दो अज्ञात बाइक सवारों ने ऐसा जानलेवा हमला किया कि उनकी जान पर गंभीर खतरा मंडराने लगा। सिर में धंसी लोहे की सुम्मी और अस्पताल में जिंदगी की जंग के बीच शुरुआती दौर में एफआईआर दर्ज न होने से पीड़ित को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस आयुक्त से गुहार लगाने के बाद मामला दर्ज हो सका।
खौफनाक वारदात का सिलसिला
घटना 21 नवंबर 2025 की रात करीब 9:15 बजे हुई। सचिन शर्मा स्कूटी से अपने काम से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे भगवान टाकीज फ्लाईओवर से अब्बू लाल दरगाह की ओर जाने वाले कट के पास पहुँचे, तभी तेज रफ्तार बाइक पर आए दो अज्ञात युवक उनके पास पहुंचे और लोहे की सुम्मी से सिर पर जोरदार हमला कर दिया। वार इतना भयावह था कि सुम्मी सीधे उनके सिर में धँस गई। सचिन शर्मा लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े और हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
राहगीर की सूझबूझ से बची जान
कुछ मिनट बाद एक राहगीर ने घायल सचिन को सड़क पर पड़े देखा और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। लगभग 10 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुँची और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी। गंभीर हालत में सचिन को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने पुलिस की मौजूदगी में सावधानीपूर्वक उनके सिर में धंसी सुम्मी को बाहर निकाला। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
देरी के बाद दर्ज हुई एफआईआर, हमलावरों की तलाश
पीड़ित की शिकायत पर देर से ही सही, थाना न्यू आगरा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
