Agra News: डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज में रक्तदान शिविर सम्पन्न, एफमेक अध्यक्ष ने किया रक्तदाताओं का सम्मान

Press Release





आगरा। डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज, सिकंदरा में आज श्री राम चैरिटेबल ब्लड बैंक, आगरा के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 11:00 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

शिविर में रक्तदाताओं को श्री राम चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से उपहार, रक्तदान प्रमाण पत्र एवं एक वर्ष के लिए वोलंटरी डोनर कार्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के अध्यक्ष ने रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा, “भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता और रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता। आओ मिलकर रक्तदान करें।”

डावर फुटवियर के प्रबंधक राजीव मिश्रा ने स्वयं भी रक्तदान किया और उपस्थित रहकर सभी सहयोगी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में रमेश कुमार यादव, गोपाल सिंह, देवेंद्र उपाध्याय एवं रवि कुमार तिवारी का विशेष सहयोग रहा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *