Agra News: डांसर को नौकरी का झांसा देकर बुलाया और बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

Crime





आगरा। आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में एक डांसर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गाजियाबाद की रहने वाली निशा (बदला हुआ नाम) ने आरोप लगाया कि उसे काम दिलाने के बहाने आगरा बुलाया और तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया

पीड़िता का कहना है कि दिल्ली के इवेंट मैनेजर राकेश कुमार के जरिए उसकी मुलाकात आगरा निवासी विनय गुप्ता और उसकी पत्नी मीरा से हुई। आरोप है कि विनय और मीरा ने निशा को क्लब में काम दिलाने का वायदा करके आठ अक्टूबर को आगरा बुलाया। जब वह आगरा आई तो विनय उसे अपने घर ले गया। वहां उसकी पत्नी मीरा भी मौजूद थी।

घर पर विनय ने उसे उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ दे दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे काम के सिलसिले में किसी से मिलाने की कहकर लेकर गया। कार में जाने के दौरान ही वह बेहोश हो गई। जब उसकी आंख खुली तो वह किसी अन्य घर में थी।

पीड़िता ने बताया कि विनय गुप्ता ने उसे बंधक बनाकर तीन दिन तक उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही उसे धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो उसे और भी लोगों के साथ संबंध बनाने पर मजबूर किया जाएगा।

पीड़िता का कहना है कि इस पूरे कृत्य में विनय की पत्नी मीरा ने भी सहयोग किया। जब पीड़िता ने विरोध जताया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

किसी तरह से बचकर निशा आज ताजगंज थाने पहुंची और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए मांग की है कि विनय गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस मामले में ताजगंज थाना इंचार्ज जसवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर विनय गुप्ता और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडीकल कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *