Agra News: ऑनलाइन कमाई के नाम पर 36 लाख की साइबर ठगी, टेलीग्राम के जरिए रची गई साजिश

Crime

आगरा। शहर में ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 36 लाख रुपये की बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। ठगों ने यह पूरी साजिश मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Telegram के माध्यम से रची, जहां पहले छोटे-छोटे टास्क और प्रोडक्ट रिव्यू के बदले मुनाफा दिखाकर पीड़ितों का भरोसा जीता गया और बाद में चरणबद्ध तरीके से लाखों रुपये हड़प लिए गए।

प्रोडक्ट रिव्यू का लालच देकर महिला से 12 लाख की ठगी

पहला मामला आवास विकास सेक्टर-12 निवासी एक महिला से जुड़ा है। महिला को टेलीग्राम पर प्रोडक्ट रिव्यू और ऑनलाइन टास्क पूरा करने के बदले कमाई का ऑफर दिया गया। शुरुआत में कुछ रकम वापस देकर ठगों ने भरोसा कायम किया। इसके बाद मुनाफा निकालने के नाम पर अलग-अलग चार्ज, अपग्रेड और सिक्योरिटी अमाउंट जैसे बहाने बनाकर बार-बार पैसे जमा कराए गए। इस तरह महिला से करीब 12 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।

टास्क के नाम पर युवक से 24 लाख ऐंठे

दूसरा मामला आगरा के बाह क्षेत्र के एक युवक का है। युवक को भी टेलीग्राम के जरिए टास्क पूरा करने पर अच्छी कमाई का झांसा दिया गया। शुरुआती टास्क में मामूली रकम मिलने से युवक का विश्वास बढ़ा और उसने अधिक निवेश कर दिया। इसके बाद ठगों ने मुनाफा निकालने और नए टास्क अनलॉक करने के नाम पर उससे कुल 24 लाख रुपये की रकम ठग ली।

एफआईआर दर्ज, जांच तेज

दोनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर Cyber Crime Police Station Agra में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के अनुसार, ठग अंतरराज्यीय या विदेशी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। टेलीग्राम अकाउंट्स, बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजैक्शनों की गहन जांच की जा रही है। संदिग्ध खातों को फ्रीज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

पुलिस की अपील

साइबर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स पर मिलने वाले ऑनलाइन कमाई, रिव्यू या टास्क से जुड़े किसी भी ऑफर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। बिना पूर्ण सत्यापन किसी भी प्लेटफॉर्म पर निवेश न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी साइबर थाने में दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *