Agra News: खैरागढ़ हादसे के पीड़ित परिवारों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस

स्थानीय समाचार

खैरागढ़। खैरागढ़ के कुशियापुर गांव में 28 सितंबर को उतंगन नदी में डूबकर हुई त्रासदी के मृतकों के परिवारों के लिए कांग्रेस ने आज संवेदनशील कदम उठाया। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा के नेतृत्व में करीब दो दर्जन कांग्रेस नेताओं ने गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना और ढाढस बंधाया।

श्री शर्मा ने बताया कि अब तक मृतकों के परिवारों को सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है। उन्होंने बताया कि श्री यादव सिंह के दो पुत्र, गगन और हरीश की मृत्यु से पूरा परिवार टूट चुका है। 22 वर्षीय बहन पूजा अभी भी सदमे में घर के बाहर मौन रहकर बैठी रहती है। इसी तरह, कुमर राज के इकलौते बेटे अभिषेक की मृत्यु से भी परिवार पर गहरा सदमा पड़ा है। पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों लोग पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाने पहुंचे हैं।

श्री शर्मा ने कहा कि शासन और प्रशासन का रवैया पीड़ित परिवारों के प्रति निराशाजनक है। सत्ता में बैठे केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री और अन्य सांसद-विधायक केवल फोटो खिंचवाने और आश्वासन देने आते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और प्रशासन की ओर से अब तक कोई मदद नहीं मिली है।

कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा ने आश्वासन दिया कि पार्टी पीड़ित परिवारों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की जाएगी। साथ ही, अकाल मृत्यु के लिए जिम्मेदार स्थानीय पुलिस, प्रशासन और खनन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो कांग्रेस हर तरीके का संघर्ष करने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर श्री शर्मा के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नवीन गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार शर्मा, एत्मादपुर ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह यादव, अमित दीक्षित, संजय वर्मा, प्रदीप चांसोलिया, कुलदीप भारद्वाज, बीएस फौजदार सहित कई अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *