Agra News: दिल्ली में भाजपा की जीत पर सांसद नवीन जैन के निवास पर भी मना जश्न

Press Release

आगरा: दिल्ली विधानसभा चुनावों में में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद नवीन जैन के यहां शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया।

सांसद नवीन जैन ने इस ऐतिहासिक जीत पर कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान कर अरविंद केजरीवाल को सत्ता से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने खुद कहा था कि जब तक बेगुनाही साबित नहीं होगी, तब तक पद पर नहीं बैठेंगे। जनता ने भी उन्हें अब बैठने लायक नहीं छोड़ा।”

नवीन जैन ने कहा कि दिल्ली की जनता अब डबल इंजन की सरकार के विकास मॉडल को देखेगी। उन्होंने कहा, “अब दिल्ली में सिर्फ वोट बैंक की राजनीति नहीं, बल्कि सड़कें सुधरेंगी, कूड़ा प्रबंधन बेहतर होगा, और राजधानी का समग्र विकास होगा।”

व्यापारियों ने जनता को बधाई

आगरा। आगरा व्यापार मंडल ने भी दिल्ली में भाजपा के जीत दर्ज करने पर देशवासियों और दिल्ली की जनता को बधाई दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने कहा कि दिल्ली में सत्य की जीत हुई केजरीवाल के झूठे वायदे हार गए, जनता ने फ्री की बिजली, पानी, बस यात्रा सभी ठुकराते हुए मोदी पर भरोसा जताया।

महामंत्री अशोक मंगवानी ने कहा कि निश्चित ही अब जनता और व्यापारी “आप” के कुससाशन और केजरीवाल के झूठे वायदों से तंग थे।

कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि देश में धीरे-धीरे सनातन आ रहा है जनता सनातन का राज ला रही है। संगठन महामंत्री राकेश बंसल ने कहा कि 27 साल के कठोर वनवास के चलते आखिर दिल्ली वालों को झूठे वायदे और कुशासन से छुटकारा मिल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *