Agra News: सीईसी के पिता और देहदानी डॉ. शर्मा समेत 11 पिताओं को किया जाएगा बेस्ट फादर अवार्ड से सम्मानित, पोस्टर जारी कर की घोषणा

Press Release

आगरा। समाज में प्रेरक भूमिका निभा चुके 11 विशिष्ट पिताओं को इस वर्ष बेस्ट फादर अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। आयोजनकर्ता अफलातून आगरा फाउंडेशन ने सोमवार को होटल पूनम प्लाजा में कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा के साथ पोस्टर जारी किया।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता और राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर राशि कनौजिया के पिता अशोक कनौजिया इस सूची में प्रमुख हैं। वहीं, देहदान कर समाज को नई दृष्टि देने वाले डॉ. राम अवतार शर्मा को मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा।

यह आयोजन 15 जून रविवार को दोपहर 3:30 बजे, खंदारी स्थित होटल लेमन ट्री में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर करेंगे।

सम्मानित होने वाले अन्य प्रेरणास्पद पिता

डॉ. सुशील गुप्ता, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, डॉ. मुकेश गोयल, महेश मित्तल, तरुण शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, नत्थी लाल यादव और डॉ. जेपी गुरबख्शानी।

कार्यक्रम संयोजक राजकुमार उप्पल और संरक्षक महेश शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार उन पिताओं को समर्पित है जिन्होंने अपने जीवन, संस्कारों और समाज सेवा से नई पीढ़ी को रास्ता दिखाया।

निर्णायक मंडल में अनिल जैन, शीतल अग्रवाल, डॉ. राहुल राज, सुधीर भोजवानी, डॉ. संजीव नेहरू, समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल, शीतल उप्पल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *