Agra News: कारोबारी थामेंगे बैट–बॉल, आगरा में पहली बार होगी बिजनेस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट

Press Release

आगरा। ताजनगरी की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले उद्यमी और व्यापारी अब मैदान में भी अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। व्यापार, स्वास्थ्य और खेल भावना को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से आगरा में पहली बार आगरा बिजनेस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (एबीपीएल–2026) का आयोजन किया जा रहा है। इस अनोखे टूर्नामेंट में विभिन्न व्यापारिक संगठनों और प्रोफेशनल्स की टीमें हिस्सा लेंगी।

पर्यावरण संरक्षण को समर्पित आयुषी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट की औपचारिक घोषणा मंगलवार को वाटर वर्क्स स्थित अतिथिवन में पोस्टर रिलीज कार्यक्रम के साथ की गई। आयोजकों ने बताया कि एबीपीएल–2026 का आयोजन 22 फरवरी 2026 से फतेहाबाद रोड स्थित जेपी स्क्वायर प्लेग्राउंड पर किया जाएगा।

स्पार्क वेंचर से जुड़े युवा समाजसेवी-उद्यमी एवं पूर्व पार्षद अमित ग्वाला ने बताया कि यह टूर्नामेंट व्यापारियों और उद्यमियों को खेल के माध्यम से स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ विभिन्न व्यापारिक संगठनों के बीच आपसी सौहार्द, सहयोग और खेल भावना को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि आगरा में पहली बार इस स्तर पर व्यापारिक वर्ग को क्रिकेट के मंच पर एकजुट किया जा रहा है।

आयोजन से जुड़े नीरज अग्रवाल और मनोज बांदिल ने जानकारी दी कि आईपीएल की तर्ज पर आयोजित इस टूर्नामेंट में लैदर बॉल से 20-20 ओवर के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में सर्राफा, कपड़ा, मेडिकल, कंप्यूटर, जूता, पर्यटन, कालीन, पुस्तक, होटल और फूड सेक्टर से जुड़ी टीमें हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और जीएसटी एडवोकेट जैसे प्रोफेशनल्स की टीमें भी मैदान में उतरेंगी।

आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी.एन. अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक उद्यमी 503, फिफ्थ फ्लोर, प्रतीक सेंटर (चाय सुट्टा वाली बिल्डिंग), संजय प्लेस में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8881169317 या 9319688088 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

पोस्टर रिलीज सेरेमनी के दौरान नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संजय गोयल, आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल, शहीद भगत सिंह कुटीर पेठा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (प्राचीन पेठा), आगरा आईटी एसोसिएशन के संरक्षक योगेंद्र कुमार, लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता सहित चंद्रेश गर्ग, वैद्य मोहित गुप्ता, सौरभ पांडे, राजीव गुप्ता, पंकज बांदिल और कोक सिंह सिसौदिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *