Agra News: केले के पत्तों के नीचे छिपाकर ला रहे थे 191 किलो गांजा, पुलिस ने धर दबोचा

Crime





आगरा: थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने केले के पत्तों के नीचे छिपाकर लाई जा रही गांजा की खेप को पकड़ा है। इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को ट्रांस यमुना क्षेत्र में झरना नाले के पास से पकड़ा गया। गिरोह के कब्जे से छह प्लास्टिक के कट्टों में 191 किलो गांजा व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ओडिशा से सस्ते रेट में कुंतल के हिसाब से गांजा खरीदकर लाते हैं। पुलिस की नजरों से बचाने के लिए इसे ट्रक में केले के पत्तों के नीचे छिपाकर लाया जाता है।

वे इसे मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ के इलाकों में दस हजार रुपये किलो के हिसाब से बेचते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मोनू शर्मा निवासी धौलपुर राजस्थान, दीपू गोस्वामी निवासी मुरैना मध्यप्रदेश हैं। दोनों आरोपी जीजा-साले हैं।

गिरफ्तार आरोपी राजस्थान एमपी के, स्थानीय लिंक भी हुआ बेनकाब

गिरफ्तार आरोपियों में मोनू शर्मा (धौलपुर, राजस्थान) और दीपू गोस्वामी (मुरैना, मप्र) शामिल हैं, जो जीजा-साले हैं। इनके साथ ही आगरा के प्रमोद गोस्वामी का नाम भी सामने आया है, जो पहले से ही 2023 में गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। बताया जा रहा है कि उसने इस अवैध धंधे से काफी संपत्ति भी बना ली है।

पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना पर काम कर रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *