Agra News: ब्राह्मण एकता की हुंकार; खंदौली में 11 जनवरी को जुटेगा विप्र समाज, चिंतन-मंथन सभा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Press Release

खंदौली (आगरा)। खंदौली क्षेत्र के गांव नगला हरसुख में आगामी 11 जनवरी को होने वाले विशाल ब्राह्मण सम्मेलन (ब्राह्मण चिंतन-मंथन सभा) की गूंज सुनाई देने लगी है। गुरुवार को सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से श्री श्याम जी बीज भंडार परिसर में रविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज की एकजुटता और विप्र बंधुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए संकल्प लिया गया।

भगवान परशुराम के जयघोष से गूंजा परिसर

बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस दौरान “भगवान परशुराम जिंदाबाद” और “ब्राह्मण एकता जिंदाबाद” के नारों से माहौल भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो गया। आयोजनकर्ता पंडित पवन शर्मा ने सम्मेलन की रूपरेखा रखते हुए बताया कि उनके गांव से 50-60 विप्र बंधुओं का जत्था सम्मेलन में शिरकत करेगा।

अनिल मिश्रा की रिहाई और संतोष वर्मा की गिरफ्तारी की मांग

चिंतन बैठक में समाज के उत्पीड़न पर गहरा रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने मध्य प्रदेश में अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध करते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की। इसके साथ ही, आईएएस संतोष वर्मा की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर भी आवाज बुलंद की गई। वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज के साथ हो रहे अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

​विप्र बंधुओं से सम्मेलन में पहुँचने की अपील

बैठक में मौजूद किसान नेता मनोज शर्मा और राजेश शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने आसपास के गांवों के विप्र बंधुओं से आह्वान किया कि वे 11 जनवरी को होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

ये रहे उपस्थित:

इस अवसर पर रमाकांत शर्मा एडवोकेट, डॉ. जे.पी. मिश्रा, नागेंद्र उपाध्याय, विश्वकांत मिश्रा, डॉ. राकेश शर्मा, सुभाष उपाध्याय, नवीन गर्ग सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *