आगरा। थाना शमशाबाद क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर समोसे और मिठाई के पैसे मांगने पर हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
यह घटना रविवार शाम करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित दुकानदार धर्मेंद्र उर्फ धर्मवीर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने भाइयों सुनील और हरकेश के साथ दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान गोविंदा पुत्र पूरन सिंह, सूरज जादौन पुत्र फौरन सिंह और उनका एक साथी अपाचे बाइक से दुकान पर पहुंचे। तीनों ने समोसे और मिठाइयां लीं, लेकिन जब उनसे भुगतान करने को कहा गया तो वे गाली-गलौज करने लगे।
दुकानदार द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद आरोपी दोबारा दुकान पर लौटे, जहां सूरज जादौन ने धर्मेंद्र को जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इलाके में दहशत फैल गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना शमशाबाद में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट और अपर पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त शमशाबाद द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया।
मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना शमशाबाद पुलिस टीम ने कटेला की ठार के पास से मुख्य आरोपी गोविंदा निवासी बांस दौलत राम और सूरज जादौन निवासी घड़ी भूपाल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) और एक खोखा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक रमेश माथुर, उप निरीक्षक संदीप सिंह, उप निरीक्षक योगेश कनौजिया, उप निरीक्षक निशांत कुमार, उप निरीक्षक मुकर्रम और कांस्टेबल दीपक राणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
