Agra News: आगरा में शिवलिंग पर खून के दाग मिलने से मचा हड़कंप, इलाके में माहौल तनावपूर्ण, पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय समाचार





आगरा: थाना ट्रांस यमुना के अंतर्गत टेढ़ी बगिया क्षेत्र में बुधवार सुबह एक घर के ऊपर बने मंदिर में शिवलिंग पर खून के दाग मिलने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह किसी साजिश का हिस्सा है और जानबूझकर शिवलिंग पर खून डाला गया है।

घर के सदस्यों ने बताया कि जब वे सुबह पूजा करने गए तो उन्होंने शिवलिंग पर लाल रंग के दाग देखे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि ऐसा लग रहा है कि कोई पक्षी मांस का टुकड़ा लाकर शिवलिंग पर गिरा दिया होगा। हालांकि, स्थानीय लोगों ने इस दलील को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में दूसरे समुदाय के लोग भी रहते हैं और यह कृत्य जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए किया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, फॉरेंसिक टीम ने शिवलिंग से मिले दागों के नमूने लिए हैं, जिनकी जांच के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी।

इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर- मदन मोहन सोनी




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *