Agra News: भाजयुमो ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन

Press Release

भाजयुमो ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन

आगरा: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) महानगर आगरा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 78 यूनिट रक्तदान किया।

गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी

शिविर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री एवं सांसद एस.पी. सिंह बघेल, विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी, महापौर हेमलता दिवाकर, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, भाजयुमो उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष राजेश राजभर और भाजयुमो ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने किया।

युवा मोर्चा अध्यक्ष का वक्तव्य

भाजयुमो महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के आदर्श हैं। उनके जन्मदिन पर आगरा के युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आगामी 21 सितम्बर को एकलव्य स्टेडियम पर नमो मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। यह मैराथन 10 किलोमीटर की होगी और इसमें भाग लेने वाले युवाओं को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।

नेताओं के विचार

रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ करोड़ों लोगों को मिला है।

महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में नगर निगम आगरा स्वच्छता के लिए निरंतर काम कर रहा है।

बीजेपी महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिवस से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा और इस दौरान स्वच्छता व सेवा के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

युवाओं की सक्रिय भागीदारी

रक्तदान शिविर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई युवा कार्यकर्ता व नागरिक शामिल हुए। मुख्य रूप से गोगा मौर्या, गोविंद कुशवाहा, सचिन प्रधान, मनीष साहू, संचित कुलश्रेष्ठ, लक्की दीक्षित, हिमांशु ठाकुर और सोनिया कर्दम आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *