Agra News: भाजपा नेता की गाड़ी ने तोड़ा रेड सिग्नल, टक्कर के बाद सड़क पर युवक से मारपीट कर हुए फरार

स्थानीय समाचार





आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल चौराहे पर रविवार को उस समय हंगामे का माहौल बन गया, जब ‘शहर अध्यक्ष’ लिखी एक इनोवा गाड़ी ने रेड सिग्नल तोड़ते हुए सामने से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इनोवा में सवार भाजपा नेता, उनके गनर और गुर्गों ने टक्कर के बाद कार मालिक को बीच सड़क पर घेरकर बेरहमी से पीटा और उसकी कार की चाबी भी छीन ली। इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया।

बताया जा रहा है कि टक्कर के तुरंत बाद न सिर्फ पीड़ित को पीटा गया, बल्कि भाजपा नेता ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए पीड़ित को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और चाबी छीन कर आधे घंटे तक उसे परेशान किया। बाद में आरोपी नेता ने चाबी सड़क पर फेंकी और वहां से फरार हो गए।

घटना के बाद सूचना मिलने पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। हालांकि आरोप है कि पुलिस की शुरुआती प्रतिक्रिया काफी धीमी रही। मारपीट और दबंगई की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे भाजपा नेता की दबंगई की तस्वीर सामने आ रही है।

https://www.facebook.com/share/v/1A8SkFyGMJ/

पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना को लेकर भाजपा संगठन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन स्थानीय स्तर पर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। फतेहाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज व चश्मदीदों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर सत्ता से जुड़े लोगों की दबंगई और कानून की अनदेखी को उजागर किया है, जिससे आम लोगों में रोष और भय का माहौल देखने को मिल रहा है।

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *