Agra News: भाजपा नेता को बाइक सवारों ने मारी गोली, बाल-बाल बचे, हमलावरों की तलास में जुटी पुलिस

Crime

आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के शाह मार्केट के बाहर बुधवार की रात दुकान पर अंडे खा रहे डेयरी व्यवसायी और भाजपा नेता सुमित दिवाकर को गोली मार दी गई। गोली उनके कान के पास से छूकर निकल गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना से अफरातफरी मच गई। हमलावर बाइक पर बैठकर भाग निकला। घायल भाजपा नेता को परिचित थाना हरीपर्वत लेकर आए। बाद में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस हमलावर की तलाश में लगी है।

नगला पदी, न्यू आगरा निवासी सुमित दिवाकर की डेयरी है। वह भाजपा महानगर के कार्य निर्माण विभाग के सह संयोजक हैं। वह रात तकरीबन 11:30 बजे शाह मार्केट के बाहर दुकान पर अंडे खाने आए थे। वह एक तरफ खड़े थे। अचानक एक युवक आया। उसने गोली चला दी। वह पीछे की तरफ घूम गए। इससे गोली उनके कान के पास से छूकर निकली और टिन में जा लगी।

आवाज सुनकर आसपास के खड़े लोग घबरा गए। वह दूर भाग गए। सुमित जमीन पर गिर गए। वह बेहोश हो गए। दुकान पर माैजूद अन्य लोगों ने घायल सुमित दिवाकर के चेहरे पर पानी डाला। इसके बाद थाना हरीपर्वत लेकर आए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।

उनके मित्र दीप विनायक ने बताया कि शाह मार्केट क्षेत्र के रहने वाले सोहेल नामक युवक ने हमला किया। पूर्व में उससे विवाद हुआ था। इस पर थाना हरीपर्वत में शिकायत भी दर्ज कराई थी। जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने शांतिभंग में कार्रवाई की थी।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि हमले का आरोप सोहेल नामक युवक पर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को लगा दिया गया है। उधर, रात में बाजार में पुलिस नहीं होने की वजह से हमलावर आसानी से भाग निकला।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *