Agra News: बीजेपी कोर कमेटी मीटिंग पर्यवेक्षक को कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मोर्य के बीमार होने की खबर देकर आखिर किसने भरमाया?

Politics





आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य कल रात उस समय चौंक गईं जब आगरा में कोर कमेटी की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में आए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने उनसे उनकी बीमार होने के बारे में पूछा। मंत्री बेबीरानी मौर्य ने सोमेंद्र तोमर को बताया कि वे तो पूरी तरह स्वस्थ हैं और इस समय लखनऊ में हैं।

राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर द्वारा कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य से उनके स्वास्थ्य को लेकर की गई बातचीत में जो कुछ सामने आया, उसके पीछे की कहानी भी बिल्कुल वही है जो महानगर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक को लेकर फतेहपुरसीकरी के सांसद राज कुमार चाहर से जुड़ी हुई है।

बीते कल हुई महानगर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में नगर निगम में नामित होने वाले दस पार्षदों के नाम तय होने थे। इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में यूपी सरकार के मंत्री सोमेंद्र तोमर पहुंचे हुए थे। बैठक समाप्त होने के बाद रात में सोमेंद्र तोमर ने कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। इस पर बेबीरानी मौर्य चौंकीं और राज्यमंत्री तोमर को बताया कि वे तो पूरी तरह स्वस्थ हैं और विभागीय बैठक के सिलसिले में लखनऊ में आई हुई हैं।

सोमेंद्र तोमर महानगर कोर कमेटी की जिस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में आए थे, उसमें बेबीरानी मौर्य मौजूद नहीं थीं। तो क्या राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर को यह बताया गया कि अस्वस्थ होने की वजह से बेबीरानी मौर्य बैठक में नहीं आ पाई हैं।

उधर कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि उन्हें महानगर की कोर कमेटी की बैठक के बारे में सूचना ही नहीं दी गई थी। ऐसा ही कुछ सांसद राज कुमार चाहर के साथ हुआ, जिसकी नाराजगी उन्होंने महानगर के एक पदाधिकारी से व्यक्त की।

कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य से निकाय चुनाव के दौरान भी उनके ग्रामीण क्षेत्र के नगर निगम सीमा में आने वाले छह वार्डों के प्रत्याशियों के चयन के समय भी बैठकों में नहीं बुलाया गया था। ऐसा सांसद राज कुमार चाहर के साथ भी हुआ था।

साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *